Best raksha Bandhan gifts

Raksha Bandhan 2022 | Raksha bandhan ke liye best gift

इस पोस्ट में आप जानेंगे

रक्षाबंधन कब है और शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त

रक्षा बंधन तिथि:22 अगस्त 2021, रविवार

पूर्णिमा तिथि प्रारंभ: – 21 अगस्त 2021,  शाम 03:45 मिनट

पूर्णिमा तिथि समापन: – 22 अगस्त 2021, शाम 05:58 मिनट

शुभ मुहूर्त: – सुबह 05:50 मिनट से शाम 06:03 मिनट

रक्षा बंधन की समयावधि: – 12 घंटे 11 मिनट

रक्षा बंधन के लिए दोपहर में समय: – 01:44  से 04:23 मिनट तक

अभिजीत मुहूर्त: – दोपहर 12:04 से 12:58 मिनट तक

अमृत काल: – सुबह 09:34 से 11:07 तक

ब्रह्म मुहूर्त: – 04:33 से 05:21 तक

भद्रा काल: – 23 अगस्त, 2021 सुबह 05:34 से 06:12 तक

रक्षाबंधन का बेस्ट गिफ्ट

रक्षाबंधन का त्यौहार अब एकदम नजदीक आ चुका है रक्षाबंधन का त्यौहार नजदीक आते ही भाई अपनी बहन के लिए गिफ्ट का चुनाव करने में व्यस्त हो जाती हैं।

 परंतु वे क्या गिफ्ट दें यह उनके लिए सबसे बड़ी समस्या होती है और बहनें अपने भाइयों के लिए राखी को पसंद करने में व्यस्त हो जाती हैं।चलिए हम आपकी इस समस्या को काफी हद तक सुलझाने में मदद करेंगे।

बहन अपने भाई के लिए राखी (रक्षाबंधन)का चुनाव कैसे करें?

मेक इन इंडिया के तहत बहुत से ऐसे स्वदेशी रोजगार चलाए जा रहे हैं जिनमें से राखी बनाने का व्यवसाय भी एक मुख्य व्यवसाय के अंतर्गत आता है अतः बेहतर होगा आप अपने देश की बनी हुई राखी का चुनाव करें।

इस काम में लगी दिल्ली प्रान्त की संयोजिका सुनीता शुक्ला ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने लोकल को वोकल करने का आह्वान किया है। हम चाहते हैं लोग चीनी राखियों का इस्तेमाल न करके स्वदेशी राखियों का ही प्रयोग करें ताकि देश सशक्त और आत्मनिर्भर बने।’

स्वदेशी राखियों को देखने के लिए यहां क्लिक करें

 बेस्ट गिफ्ट का चुनाव कैसे करें?

अगर आप इस रक्षाबंधन को अपनी बहन के लिए कोई खूबसूरत सा गिफ्ट तलाश कर रहे हैं जिसे देखकर आपकी बहन खुशी से झूम उठे और आपके बजट में भी हो तो कैसा रहेगा।

  • लड़कियां साल भर मेकअप का सामान खरीदती रहती हैं यदि आप उन्हें एक मेकअप किट गिफ्ट करते हैं तो आपकी बहन खुशी से झूम जाएगी। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर अपनी बहनों के लिए एक आकर्षक मेकअप किट को देखने के लिए यहां क्लिक करें।
  • लड़कियों को हैंडबैग बहुत ही पसंद होता है इसके बिना तो उन्हें घर से बाहर निकलना ही नहीं आता आप चाहे तो अपनी बहन को एक आकर्षक सा लेडीज हैंड बैग गिफ्ट कर सकते हैं आकर्षक लेडीज हैंड बैग आप जहां पर देख सकते हैं।
  • यदि आपको दो-तीन गिफ्ट लेने की आवश्यकता है तो आप अपनी बहनों लेडीज घड़ी गिफ्ट कर सकते हैं जो कि आपके बजट में भी होगा क्योंकि रक्षाबंधन के त्यौहार पर लेडीज घड़ीयो पर अमेजॉन की ओर से काफी डिस्काउंट दिया जा रहा है। बेस्ट रक्षाबंधन लेडीज घड़ी देखने के लिए यहां क्लिक करें।

रक्षाबंधन पर अपनी बहनों के लिए गिफ्ट का चुनाव करने के लिए यहां पर मैंने एक लिस्ट तैयार कीजिए आप इस लिस्ट के माध्यम से आप को गिफ्ट का चुनाव करने में काफी आसानी होगी।

  1. व्यक्तिगत हैंडबैग
  2. आभूषण
  3. कला आपूर्ति
  4. चॉकलेट
  5. एक गुड़िया सेट
  6. फोटो कुशन
  7. मुलायम खिलौने
  8. निजीकृत फोटो फ्रेम्स / टाइल
  9. एक सुंदर घड़ी
  10. व्यक्तिगत मग
  11. ट्रैवल वॉलेट,
  12. हैंड वॉच
  13. ज्वैलरि सेट
  14. बैग पैक
  15. लैपटॉप बैग्स एंड स्लीव्स
  16. राखी के साथ चॉकलेट बॉक्स
  17. ज्वेलरी
  18. मेकअप किट
  19. लेडीज पर्स
  20. कपड़े
  21. फोटो फ्रेम
  22. स्मार्ट वॉच

इसे भी पढ़ें

How to start digital marketing

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: