क्या-क्या नुकसान होता हैं आइये अब एक-एक करके आपके हर सवाल का जवाब जानते हैं 

सेविंगअकाउंट में मिनिमम बैलेंस बनाए रखना बेहद मुश्किल  होता है

जब आप खाते को मेंटेन नहीं रख पाते तो सिबिल स्कोर पर पड़ता है बुरा असर

बैंक में अकाउंट खुलने के साथ ही कई तरह के सर्विस चार्ज भी  आपको हर खाते पर चार्जेस देने पड़ते है 

सेविंग अकाउंट में पैसे रखने से आपको उन पर मिलने वाला  ब्याज का भी काफी काम होता है

कुछ प्राइवेट सेक्टर बैंक 10 हजार से लेकर 20 हजार रुपये तक मिनिमम बैलेंस रखने की सलाह देते हैं

4 सेविंग अकाउंट हैं तो 40 हजार से लेकर 80 हजार रुपये मिनिमम बैलेंस बनाए रखने में ही ब्लॉक हो जाएंगे

जब आप लगातार पेनाल्टी नहीं चुकाते तो वह बढ़ती जाती है

सेविंग अकाउंट saving account से अधिक लाभ benefit कैसे लें जिसे बैंक आप को नहीं बताता