agriculture subsidy|कृषि सब्सिडी

agriculture subsidy|कृषि सब्सिडी|कृषि यंत्रों पर सब्सिडी पाने के लिए आवेदन कैसे करें2023

Table of content

agriculture subsidy कृषि सब्सिडी

agriculture subsidy यदि आप एक किसान हैं और अपने लिए कृषि यंत्रों को खरीदने के बारे में विचार कर रहे तो ज़रा ठहरें कहीं ऐसा तो नहीं कि आप जिस कृषि यंत्र को खरीदने जा रहे हैं सरकार उस पर agriculture subsidy कृषि सब्सिडी दे रही है या नहीं यह जान लेना आपके लिए आवश्यक है।

इसलिए आप जो भी यंत्र खरीद रहे हैं उसके बारे में एक बार अवश्य जान ले कि इस यंत्र पर हमक सरकार कितनी सब्सिडी दे रही है या कहीं ऐसा तो नहीं कि वह यंत्र सब्सिडी की श्रेणी में ना आता इन सब जानकारी को विस्तृत रूप से जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी पाने के लिए आवेदन कैसे करें

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी देने का सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानों को सहायता प्रदान करें उन्हें अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जा सके और कृषि यंत्रों को खरीदने में किसानों को अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जा सके।

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा 30 से लेकर 50% तक की सब्सिडी प्रदान करने का नियम जिससे किसान को उसकी फसल की उपज बढ़ाने में और कृषि यंत्रों को खरीदने अधिक से अधिक सहायता प्राप्त हो सके।

  • यदि आप कृषि यंत्र पर सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर जाना होगा।
  • होम पेज पर जाने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें।
  • होम पेज में आपको ऑनलाइन पंजीकरण के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
  • आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा जिसमें आपको पूछी गई सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरना है जैसे कि आपका आधार नंबर, आपका बैंक अकाउंट और खेतौनी जैसी महत्वपूर्ण जानकारी फिल अप करना है।
  • उसके बाद आप अपना जिला और फार्म में पूछे गए सभी जानकारी को भर देना है।
  • यह सब करने के बाद आपको सबमिट बटन क्लिक करना है।
  • अब आपका आवेदन पूर्ण हो चुका है।

कृषि यंत्र सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

किसान भाइयों को कृषि यंत्र सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदन करने के साथ-साथ कुछ महत्वपूर्ण आवश्यक दस्तावेजों की भी आवश्यकता होती है जो कि इस प्रकार है।

  1. आवेदन कर्ता का आधार कार्ड।
  2. किसान का पैन कार्ड नंबर।
  3. हरियाणा राज्य के किसानों को मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण की प्रति।
  4. पैन कार्ड नंबर
  5. बैंक पासबुक के पहले पेज की कॉपी
  6. भूमि की जानकारी के लिए आवश्यक दस्तावेज
  7. लेखपाल (पटवारी) की रिपोर्ट

सब्सिडी वाले कृषि यंत्र

उत्तर प्रदेश कृषि सब्सिडी यंत्रों के नाम और अनुदान राशि

Noकृषि यंत्र नामसब्सिडी राशि
1पावर टिलर 8HP, या इससे अधिक₹45000 अन्यथा निर्धारित मूल्य का 40%
2ट्रैक्टर 40HP तक₹45000 अन्यथा निर्धारित मूल्य का 25%
3रीपर, बाईंडर, शुगर केन कटर प्लांटर, जीरोटिल सीड ड्रिल₹20000 अन्यथा निर्धारित मूल्य का 40%
4पावर थ्रेसर₹12000 अथवा निर्धारित मूल्य का 25%
5पंप सेट 7.5HP तक₹10000 या निर्धारित मूल्य का 50%
6मानव चलित चेफ कटर, विनोइंग फैन₹2000 या निर्धारित मूल्य का 25%
7एरो ब्लास्ट स्प्रेयर₹25000 या निर्धारित मूल्य का 25%
8सीड ड्रिल, मल्टी क्राफ्ट थ्रेशर, रिज फरो प्लांटर₹15000 या निर्धारित मूल्य का 50%
9ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर₹4000 निर्धारित मूल्य का 25%
10लेजर लैंड लेवलर₹50000 या निर्धारित मूल्य का 50%
11रोटावेटर₹30000 या निर्धारित मूल्य का 50%
12फुट स्प्रेयर, नैपसैक स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर₹3000 या निर्धारित मूल्य का 50%
13स्प्रिंकलर सेट₹75000 निर्धारित मूल्य का 50% बुंदेलखंड क्षेत्र में 90%
अनुदान की राशि और निर्धारित मूल्य के प्रतिशत में जो कम होगा वही दिया जाएगा।

बिहार कृषि सब्सिडी यंत्रों के नाम

बिहार सरकार ने कुल 90 प्रकार के कृषि यंत्र सब्सिडी की श्रेणी में रखा है जिसमें निराई गुड़ाई सिंचाई और जुताई आदि जैसे विभिन्न प्रकार के यंत्रों को शामिल किया गया जोकि इस प्रकार है

1. 70 एचपी तक ट्रैक्टर31. पैड़ी क्लीनर61. कंपोस्ट स्प्रेडर
2. डिस्क प्याऊ32. सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर62. बूम स्प्रेयर
3. कल्टीवेटर33. रीपर कम कंबाइडर63. बिनोवर
4. डिस्क हैरो34. स्ट्रा कंबाइंन64. पैड़ी थ्रेशर मैनुअल
5. ट्रैक्टर माउंटेन रिपर35. स्ट्रॉ वेलर विदाउट रैक65. स्टेशनरी इंजन चालित
6.8.71 से15 एचपी तक पावर टिलर36. कंबाइन हार्वेस्टर66. चैफ कटर हैवी ड्यूटी मैनुअल 2 हॉर्स पावर इन एंड इलेक्ट्रिक मोटर
7. पैड़ी थ्रेशर(पावर ऑपरेटर)37. पौधा संरक्षण यंत्र67. चैफ कटर मैनुअली 2 रालर नंन
8. पावर मेज सेलर38. मानव चलित राकर स्प्रेयर68. पावर मेज सेलर, मेज थ्रेसर इलेक्ट्रिक
9. पावर ऑपरेटड व्हीट39. पावर बीडर69. पोटैटो डीगर 35hp या उससे अधिक
10. पोटैटो डीगर40. चैफ कटर70. पावर स्प्रेयर
11. मल्टी क्रॉप प्लांटर41. एम प्लाउ71. मानव चालित राकर स्प्रेयर
12. सब सायलर42. पैडी थ्रेशर72. मानव चालित पौधा संरक्षण यंत्र
13. रोटो कल्टीवेटर43. मल्टी क्राफ्ट थ्रेसर73. एच डी पी लैमिनेटेड वोभेन ले फ्लैट ट्यूब
14. कल्टीवेटर44. इंजन थ्रेसर74. सिंचाई पाईप एच डी पी ई 300 मीटर
15. डिस्क हैरो45. शुगर केन शिडलिंग ट्रांसप्लांटर75. पोस्ट होल डीगर
16. एम बी प्लाऊ46. शुगर केन सीड ट्रीटमेंट डिवाइस76. केज व्हील
17. रोटरी टीलर47. पावर मेंज थ्रेसर77. लेबलर ट्रैक्टर द्वारा 6 फिट
18. लेजर लैंड लेवलर48. पावर वीडर 5 बीएच78. पंप सेट 10 एचपी इलेक्ट्रिक
19. पैडी थ्रेसर (मानव चलित)49. पैड़ी थ्रेशर 5bh विद्युत मोटर79. रोटावेटर, रोटरी टिलर 5 बीएचपी
20. चैक कटर (मानव चलित)50. मोटर चालित पावर टिलर 35 बी एच पी80. मखाना पाइपिंग मशीन
21. सिंचाई पाइप लपेटा 100 मीटर51. थ्रेसर 5 बीएचपी विद्युत मोटर81. मोबाइल सीड प्रोसेसिंग यूनिट
22. एचडी पी आई सिंचाई पाइप 600 मीटर52. चीजल प्लाऊ82. चैन शांफार प्रूनिंग
23. इलेक्ट्रिक और डीजल पंपसेट 10 एचपी53. शुगर केन क्रशर 15 एचपी83. हाइड्रोलिक टेलर
24. रिजर54. बड़ चीपर मैनुअल84. ड्रायर
25. सीड कम फ़र्टिलाइज़र डिबलर55. ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर85. मीनि दाल मिल
26. पैड़ी ड्रम सीडर56. पावर टिलर 8 एचपी86. मीनि आयल मिल
27. शुगर केन कटर कम प्लांटर57. रीजर87. मिनी रब्बर राइस मिल
28. रेज्ड बेड प्लांटर58. शुगर केन रैटुन ट्रैक्टर चालित88. डस्टर
29. पोटैटो प्लांटर59. लेजर लैंड लेवलर89. सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल
30. हैप्पी सीडर60. चाफ कटर90. रोटरी टीलर
बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी agriculture subsidy

हरियाणा कृषि सब्सिडी योजना

अन्य राज्यों की तरह हरियाणा राज्य की सरकार ने भी कृषि यंत्र पर सब्सिडी (agriculture subsidy) देने की योजना शुरू की है मीडिया के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार हरियाणा राज्य में 55 प्रकार के कृषि यंत्र पर सब्सिडी देने की योजना को प्रारंभ किया है।

इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने कृषि यंत्र बनाने वाली 13 प्रकार की कंपनियों का चुनाव किया जिसमें किसान अपनी इच्छा अनुसार 13 कंपनियों में से किसी भी कंपनी को चुन सकता है और कृषि यंत्र खरीद सकता है सब्सिडी का भुगतान भी इन्हीं कंपनियों के माध्यम से किया जाएगा।

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदन कर्ता का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र (वोटर आईडी, पैन कार्ड)
  • पटवारी की रिपोर्ट
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट का विवरण और पासबुक की फोटो कॉपी
  • आवेदनकर्ता की पासपोर्ट साइज फोटो।

कृषि यंत्र सब्सिडी वेबसाइट

यहां पर दिए गए लिंक के अनुसार आप अपने राज्य की agriculture subsidy कृषि यंत्र सब्सिडी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जो नीचे निम्नलिखित हैं।

हरियाणा बागवनी विभाग कृषि यंत्र योजना ऑफिशयल वेबसाइट Helpline number 1800-180-2021

बिहार कृषि यंत्र सब्सिडी योजना ऑफिशल वेबसाइट

राजस्थान कृषि यंत्र सब्सिडी योजना हेल्पलाइन नंबर 0141-2227726

मध्य प्रदेश कृषि यंत्र सब्सिडी योजना ऑफिशियल वेबसाइट

सरकार के द्वारा कृषि यंत्रों पर कितने प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही?

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी प्राप्त करने का प्रतिशत यंत्रों के हिसाब से अलग-अलग है किसान पर निर्भर करता है कि वह कौन सा यंत्र खरीद रहा है लगभग कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का औसत 5-75% तक है प्रत्येक यंत्र का सब्सिडी औसत अलग-अलग है।

फ्री कृषि यंत्र सब्सिडी योजना क्या है?

यह योजना फ्री नहीं है बल्कि किसानों के द्वारा कृषि यंत्रों को खरीदने पर सरकार के द्वारा सब्सिडी के तौर पर सहायता प्रदान की जाती है।

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना में कौन-कौन से यंत्रों को शामिल किया गया है?

यंत्रों का चुनाव राज्य सरकार के द्वारा किया गया है जोकि प्रत्येक राज्य का कृषि यंत्र पर agriculture subsidy सब्सिडी का निर्णय अलग-अलग है।

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना का लाभ कैसे लें?

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपने राज्य से संबंधित इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से और अपने नजदीकी ईमित्र सहायता केंद्र से प्राप्त कर सकते हैं।

क्या ट्रैक्टर पर भी सब्सिडी प्रदान की जाती है?

सरकार की तरफ से कई राज्यों में ट्रैक्टर पर भी agriculture subsidy सब्सिडी प्रदान की जा रही है।

इसे भी पढ़ें

सरकारी योजनाओं से लगातार अपडेट रहने के लिए हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें

Scroll to Top