e cycle

e cycle | इलेक्ट्रॉनिक साइकिल सब्सिडी योजना | ई साइकिल सब्सिडी योजना | Best e cycle

आप साइकिल चलाने के शौकीन है और आप दिल्ली में रहते हैं तो यह खुशखबरी आपके लिए है। दिल्ली सरकार की e cycle ई साइकिल सब्सिडी योजना पर दे रही है 5500 रूपये जल्दी इस योजना का लाभ उठाएं।

e cycle | इलेक्ट्रॉनिक साइकिल सब्सिडी योजना | ई साइकिल सब्सिडी योजना | Best e cycle | hero e cycle | Best e bicycle | इलेक्ट्रॉनिक बाइसिकल

इलेक्ट्रॉनिक साइकिल सब्सिडी योजनादिल्ली सरकार
सब्सिडी देने का मुख्य उद्देश्यप्रदूषण नियंत्रण
सब्सिडी योजना किस राज्य के लिए है।दिल्ली
इलेक्ट्रॉनिक साइकिल पर कितनी सब्सिडी दी जा रही है7500 / 15000
electronic cycle subsidy Yojana

Table of content

दिल्ली सरकार योजना

दिल्ली सरकार ने दिल्ली में बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल को बढ़ावा देने का फैसला लिया है परंतु इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल को सिर्फ दिल्ली सरकार ही नहीं बल्कि केंद्र सरकार भी इस को बढ़ावा देने के लिए नई नई योजनाएं लॉन्च कर रही है।

इन्ही योजनाओं के अंतर्गत दिल्ली सरकार ने e cycle इलेक्ट्रॉनिक साइकिल सब्सिडी योजना का प्रारंभ किया है इस योजना के अंतर्गत दिल्ली वासियों को ई साइकिल खरीदने पर सरकार की ओर से सब्सिडी प्रदान की जा रही है।

ई साइकिल सब्सिडी योजना क्या है और इस योजना का लाभ आम जनता को कैसे प्राप्त हो सकता है इन सब के बारे में हम यहां पर विस्तार से बताने वाले हैं कृपया योजना के बारे में पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक साइकिल के लिए पोर्टल लॉन्च कर दिया गया है। जिसमें वेरीफाई करने के बाद सरकार सब्सिडी सीधा आपके खाते में ट्रांसफर कर देगी और इस सब्सिडी को आप सिर्फ 7 दिन के अंदर ही प्राप्त कर सकते हैं। सब्सिडी के लिए आपको लंबा इंतजार करने

इलेक्ट्रॉनिक साइकिल सब्सिडी योजना electronics cycle subsidy Yojana

दिल्ली के परिवहन कैलाश गहलोत ने ट्विटर के माध्यम से शेयर करते हुए यह जानकारी दी की इस योजना के आरंभ होने से दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को नियंत्रित करने काफी सहायता मिलेगी इसीलिए सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को बढ़ावा देने पर जोर दे रही है यदि आप भी दिल्ली के रहने वाले हैं तो आपको इस योजना का लाभ अवश्य उठाना चाहिए।

Best electronic cycle योजना का लाभ लेने के लिए आपको सरकार द्वारा निर्धारित किए गए कुछ मानदंड को पूरा करना होता है यदि आप इस पात्रता के अंतर्गत आते हैं तो निश्चित ही आपको दिल्ली सरकार के द्वारा इलेक्ट्रॉनिक साइकिल की खरीदी पर सब्सिडी का लाभ मिल सकता है।

आपको बताते हैं कि इलेक्ट्रॉनिक साइकिल पर सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आपको कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी कहां पर रात को इसका रजिस्ट्रेशन कराना है आप इस योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं इन सब चीजों के बारे में विस्तार से जानने के लिए अंत तक अवश्य पढ़ें।

ई साइकिल सब्सिडी योजना, पात्रता, शर्तें, आवेदन की प्रक्रिया, सब्सिडी और भुगतान की प्रक्रिया

सब्सिडी का लाभ लेने के लिए पात्रता व शर्तें

इस योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई है जोकि निम्नलिखित है।

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको दिल्ली का निवासी होना आवश्यक है।
  • इस योजना को दिल्ली सरकार ने लागू किया अतः दूसरे राज्य के निवासी को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता।
  • आवेदन कर्ता के पास उसका स्वयं का आधार कार्ड जो कि बैंक अकाउंट से लिंक हो होना चाहिए।
  • आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • यदि कोई व्यक्ति दो इलेक्ट्रॉनिक साइकिल खरीदना है तो उसे सिर्फ एक ही साइकिल पर सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा।
  • इस योजना का लाभ एक व्यक्ति एक बार ही ले सकता हैं।

आवेदन की प्रक्रिया

यदि आपने ई साइकिल खरीद लिया है आपको इसके लिए अति शीघ्र आवेदन कर देना चाहिए ताकि जल्दी से जल्दी आपको इसका लाभ प्राप्त हो सके आवेदन करने के लिए आप दिल्ली परिवहन विभाग में भी आवेदन कर सकते हैं इसके साथ ही आपने जिस डीलर के पास से इलेक्ट्रॉनिक साइकिल को खरीदा है।

डीलरों इसके बारे में जानकारी प्रदान की जा चुकी है इसके साथ ही सरकार ने ई साइकिल पोर्टल को भी जारी कर दिया है जिसे आप ऑनलाइन भी देख सकते हैं और अपनी सब्सिडी का स्टेटस जान सकते हैं।

e cycle सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आपके पास एक मोबाइल नंबर होना जो कि आधार कार्ड से लिंक हो।
  2. Aadhar card (आधार कार्ड) जोकि बैंक अकाउंट से लिंक हो।
  3. आपका स्वयं का बैंक अकाउंट जिसमें सब्सिडी की राशि भुगतान की जाएगी।

कौन-कौन सी इलेक्ट्रॉनिक साइकिल पर तथा किस आधार पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी

  • ई साइकिल के चेचिस नंबर के आधार पर।
  • फ्रेम नंबर
  • बैटरी नंबर
  • साइकिल में सैंडल के साथ-साथ बैटरी भी हो

ई साइकिल के मॉडल जिन पर सरकार सब्सिडी दे रही है

दिल्ली सरकार ने ई साइकिल के कुछ चुनिंदा मॉडलों पर ही सब्सिडी की सुविधा प्रदान कर रही है अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार सिर्फ 13 मॉडलों पर ही सब्सिडी का लाभ दिया जा रहा है जिस में सर्वाधिक मॉडल हीरो और एवन कंपनी की ई साइकिलो का है।

यहां पर हमने आपके लिए hero e-bicycle कुछ विशेष मॉडल ओं का चुनाव किया है जिसे आप नीचे देख सकते हैं और उन पर क्लिक करके उनके बारे में विस्तार से जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

Best e cycle hero lectro

ऊपर बताए गई नियम और शर्त के अनुसार आप अपने लिए किसी भी इलेक्ट्रॉनिक साइकिल का चुनाव कर सकते हैं जो कि इस योजना के अंतर्गत आती है।

  • Hero Lectro Unisex-Adult Hero Electric Cycle

    • Hero C6E 700C 7S
  • EMotorad EMX Electric Cycle

    • Speed Shimano Gears Aluminium Alloy Split Frame Dual Suspension MTB
  • Hero Lectro Impact 26T

    • Single Speed Electric Bicycles 17 Inch Frame, (Blue & Black) for Unisex-Adult
  • Budget Pick

    Cargo Electric Cycle | HUM Long

    • Standard Range Upto 105 kms in Pedal Assist Mode | App Connected| e Cycle

ई साइकिल पर किसको कितनी सब्सिडी मिलेगी

दिल्ली सरकार के नियमानुसार प्रथम दस हजार इलेक्ट्रॉनिक साइकिलो पर सब्सिडी देने की घोषणा की है 10000 इलेक्ट्रॉनिक साइकिलो में पहेली 1000 इलेक्ट्रॉनिक साइकिल पर 5500 की सब्सिडी और इसके साथ में 2000 रुपए प्रोत्साहन के तौर पर दिया जाएगा अतः सबसे पहले 1000 ग्राहकों को 7500 रुपए सब्सिडी के तौर पर मिलेंगे।

इसके अलावा बाकी बचे हुए 9000 इलेक्ट्रॉनिक साइकिल ऑफर सरकार ने 5500 के हिसाब से सब्सिडी देने की घोषणा की है इसके अलावा कार्गो ई साइकिल की खरीदी पर 15000 की सब्सिडी देने की घोषणा की है सब्सिडी को ग्राहक के खाते में 10 कार्य दिवस में खाते में ट्रांसफर करने का भी प्रावधान बनाया गया है।

आधिकारिक वेबसाइट

इस योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आप विजिट कर सकते हैं https://ev.delhi.gov.in/ev-search

इसके बारे में भी जाने

FAQ

Qus -1 इलेक्ट्रॉनिक साइकिल पर सरकार कितनी सब्सिडी दे रही है?

ans – सामान्य इलेक्ट्रॉनिक साइकिल पर सरकार 5500 रुपए और कार्गो साइकिल ₹15000 की सब्सिडी दे रही हैं।

Qus – 2 ई साइकिल की सब्सिडी लेने के लिए रजिस्ट्रेशन (आवेदन) कहां पर कराएं?

ans – ई साइकिल की सब्सिडी लेने के लिए आप अपनी डीलर या फिर परिवहन विभाग की ऑफिस से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

Qus – 3 वर्तमान में किस राज्य की सरकार इलेक्ट्रॉनिक साइकिल पर सब्सिडी दे रही है?

ans – वर्तमान समय में दिल्ली सरकार इलेक्ट्रॉनिक साइकिल पर सब्सिडी दे रही है।

Qus – 4 सरकार द्वारा किस-किस कंपनियों के इलेक्ट्रॉनिक साइकिल पर सब्सिडी दी जा रही है?

ans – दिल्ली सरकार के द्वारा वैसे तो सभी इलेक्ट्रॉनिक साइकिल पर सब्सिडी दी जा रही है परंतु इसमें सबसे ज्यादा हीरो कंपनी के मॉडल को प्राथमिकता दी गई है वर्तमान समय में प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक हीरो कंपनी के 13 मॉडलओं का चुनाव किया गया।

Scroll to Top