mini power tiller/cultivator/rotary/weeder मिनी पावर टिलर
पावर टिलर एक बहुउद्देशीय कृषि यंत्र है जिस पर वर्तमान समय में सरकार के द्वारा सब्सिडी प्रदान की जा रही है। इसका कृषि कार्यों में विभिन्न तरीकों से प्रयोग किया जाता है।
यह कृषि कार्यों को काफी आसान बना देता है और इसके उपयोग से कृषि कार्य काफी सरलता से पूर्ण हो जाता है। शायद इसीलिए आज के साथ इस यंत्र को बहुत पसंद कर रहे हैं क्योंकि एक ही जंत्र के द्वारा आप विभिन्न प्रकार के कार्यों को कर सकते हैं।
आज हम आपको ऐसे ही एक प्रतिष्ठित कंपनी RBD के द्वारा निर्मित किए गए मिनी पावर टिलर के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
यह पावर टिलर 2 हॉर्स पावर की क्षमता के साथ आता है यदि सिलेंडर की बात जाए तो यह सिंगल सिलेंडर है जिसकी वजह से यह काफी लाइटवेट भी हैं ताकि इसे आसानी से कहीं भी लाया और ले जा सकते है।
इसे पेट्रोल के द्वारा चलाया जाता है इसकी रनिंग छमता 6500 आरपीएम है इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 1.2 लीटर है इसकी Tilling Depth 6 inch है और Tilling Width 20 inch है।
पावर टिलर का उपयोग
पावर टिलर का उपयोग सामान्यत कृषि कार्य में जैसे कि मिट्टी को तोड़ना फसल के अनुसार मेडबंदी करना जुताई करना आदि। यह एक बहुउद्देशीय मशीन है जिसके माध्यम से कृषि के विभिन्न प्रकार के कामों को आसानी से कर सकते हैं।
इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानकारी प्राप्त करते हैं कि यहां किस-किस कामों को आसानी से पूर्ण कर सकता है। जैसे कि सिंचाई ,कटाई ,बुवाई, थ्रेसरिग आदि।
- पावर टिलर को पंप सेट से जोड़कर नदी तालाब नहर झीलों आदि से पानी निकाल कर फसलों की सिंचाई की जा सकती है।
- थ्रेसर के साथ पावर टिलर को जोड़कर कई प्रकार की फसलों की कटाई की जा सकती है। जैसे गेहूं,धान आदि।
- टिलर के साथ बीज ड्रिल मशीन को लगाकर फसलों की बुवाई आसानी से की जा सकती है।
- मेड बनाने के लिए आप रोटरी उल्टा करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
- कतारों में बोई गई फसलों के बीच से खरपतवार को नष्ट करने मैं काफी आसानी होती है।
- करतार बंध वाली फसलों पर मिट्टी चढ़ाने का काम भी बहुत आसानी से किया जा सकता है।
मिनी पावर टिलर सब्सिडी
यदि आप एक मिनी पावर टिलर को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। तो आपको बता दें कि सरकार पावर टिलर पर भी सब्सिडी प्रदान कर रही है परंतु सब्सिडी की राशि और प्रतिशत कितना है यह आपकी राज्य सरकार पहली ही निर्धारित कर चुकी हैं
इसलिए प्रत्येक राज्य के हिसाब से सब्सिडी का अनुदान अलग-अलग हो सकता है इसके साथ ही सब्सिडी का प्रतिशत कम और ज्यादा हो सकता है मिनी पावर टिलर पर आप सब्सिडी कैसे प्राप्त कर सकते हैं इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए हमारी इस पोस्ट को अवश्य पढ़ें जहां पर राज्य अनुसार सब्सिडी के बारे में जानकारी दी गई है।
मिनी पावर टिलर सब्सिडी के बारे में विस्तार से जाने
इस पावर टिलर के बारे में कुछ विशेष बातें जो इसे महत्वपूर्ण बनाती है
मोटर की क्षमता | 2 स्टॉक पेट्रोल इंजन |
हॉर्स पावर | 3Hp |
Tilling Depth (गहराई) | 6 इंच |
Tilling Width (चौड़ाई) | 20 इंच |
इंजन कैपेसिटी | 1.2 लीटर |
फ्यूल मिक्सिंग अनुपात | 30:1 |
बलेड | हैवी ड्युटी ब्लैड |
Pros
- यह एक बहुविकल्पीय कृषि यंत्र हैं।
- कृषक छोटे-छोटे कृषि कार्य आसानी से कर सकते हैं।
- आकार में छोटा होने के कारण इसके रखरखाव में आसानी होती है।
- यह पहाड़ी और ढलान वाले खेतों के लिए बहुत ही उपयोगी यंत्र हैं।
- इसकी खरीदी पर कंपनी की तरफ से 1 साल की वारंटी की जाती है।
- सब्जियों की खेती करने वाले किसानों की यह काफी फायदेमंद साबित होता है।
- जिस क्षेत्र में फसले कतार में उगाई जाती है उस क्षेत्र में ट्रैक्टर की अपेक्षा पावर टिलर बहुत ही उपयोगी सिद्ध होता हैं।
Cons
- ट्रैक्टर की अपेक्षा बड़े पैमाने पर जुताई नहीं कर सकता।
- इसका फ्यूल टैंक थोड़ा छोटा है।
- इसे इलेक्ट्रिक से नहीं चलाया जा सकता।
मिनी पावर टिलर प्राइस
मार्केट में विभिन्न प्रकार के पावर टिलर उपलब्ध हैं यदि इनकी कीमत की बात की जाए तो यह 13 हजार रुपए से लेकर 1लाख चक्के पावर टिलर मार्केट में मौजूद और सभी की विशेषताएं अलग-अलग है इसलिए अपनी उपयोगिता का ध्यान रखते हुए ही हमें इसे खरीदना चाहिए।
यहां पर मैंने आपको जिस पावर टिलर के बारे में सुझाव दिया है वह एक मध्यम वर्ग का बेहतरीन पावर टिलर हैं और इसका कंपनी सपोर्ट भी काफी अच्छा है। यदि आप इसकी और देख तो यह आपके लिए फायदेमंद सौदा हो सकता है। और इसके साथ ही कंपनी 1 साल की वारंटी भी देती है इसका मेंटेनेंस भी काफी कम है।
लगातार आने वाली अपडेट से जुड़े रहने के लिए हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़े
मिनी पावर टिलर सब्सिडी के बारे में जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें।