Best solar panels

Best solar panels | सोलर पैनल की कीमत | भारत में सबसे अच्छी सोलर पैनल कंपनी कौन सी है

Table of content

Best solar panels एक अच्छे सोलर पैनल की पहचान कैसे करें

यदि आप अपने लिए एक Best solar panels का चुनाव करना चाहते हैं तो आपको यह जानना अति आवश्यक है की अच्छे सोलर पैनल में क्या विशेषताएं होती है।

अच्छे सोलर पैनल का चुनाव करने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप किसका उपयोग कहां पर करने वाले क्योंकि इनकी क्षमता के हिसाब से हमें या जाने में आसानी होगी कि हमें कौन सी पैनल का इस्तेमाल करना है जैसे कि घर के इस्तेमाल के लिए, खेतों में सिंचाई के इस्तेमाल के लिए, फैक्ट्री या दुकानों में मशीनरी उपयोग के लिए आदि।

सोलर पैनल का चुनाव करते समय कुछ चीजों का ध्यान रखें

प्रतिष्ठित और विश्वसनीय ब्रांड

पढ़ने का समय नहीं है तो पोस्ट के अंत में जाएं और Best solar panels के बारे में जाने एक प्रतिष्ठित और विश्वसनीय कंपनी का पैनल खरीदने से आपको लंबे समय तक आप उसका लाभ मिलता रहता है इसके साथ हैं यह कंपनियां गारंटी के साथ अपने उत्पाद को मार्केट में लॉन्च करती है जिससे साल 2 साल के अंदर यदि कोई दिक्कत होती है तो आपको फ्री ऑफ कॉस्ट इसका लाभ मिलता है।

सुरक्षा मानक

इलेक्ट्रॉनिक वस्तु या फिर कोई ऐसी वस्तु जिससे खतरा होने का संभावना होती है ऐसे उत्पाद का चुनाव करते समय आपको भारत सरकार द्वारा प्रमाणित सुरक्षा मानक की जांच कर लेना चाहिए जैसा कि सोलर पैनल के लिए भारत सरकार के द्वारा सुरक्षा मानक अंतर्राष्ट्रीय इलेक्ट्रोटेक्निकल कमीशन (IEC) के द्वारा प्रमाणित होना चाहिए, पैनल के क्रिस्टलीय सिलिकॉन मॉड्यूल के लिए IEC 61215 और सुरक्षा के लिए IEC 61730 के द्वारा प्रमाणित होना चाहिए।

ऊपर बताए गए कोड के अनुसार इस बात की पुष्टि हो जाती है इसको बनाने में सभी तरह के सुरक्षा मानक गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा गया है इसलिए इनकी जांच अवश्य करें।

वारंटी

मैं आप को एक ऐसे ब्रांड के बारे में बताने जा रहा हूं जिस वारंटी जबरदस्त है जी हां इस ग्राउंड में आपको 1-2 साल की नहीं बल्कि पूरे 27 साल की वारंटी दी जाती है आपने बिल्कुल सही पढ़ा पूरे 27 साल की वारंटी। वह हैं WAAREE Solar Panel Halfcut 540 Watt 24 Volts जिसका लिंक पोस्ट के अंत में दिया हुआ हैं इसलिए जब भी कोई सोलर पैनल का चुनाव करें उसकी वारंटी जरूर चेक करें।

सोलर पैनल लगाने के फायदे

सोलर पैनल लगाने के बहुत से फायदे जोकि आपको विभिन्न प्रकार से लाभ पहुंचाते हैं। सोलर पैनल के फायदे के बारे में विस्तार से जानते हैं।

  • सबसे पहला फायदा जिसे सब लोग जानते हैं की सोलर पैनल लगाने से आपका विद्युत शुल्क एकदम कम हो जाता है।
  • यदि आप सोलर पैनल से अधिक विद्युत यूनिट उत्पन्न करते हैं जो कि आप के उपयोग में नहीं आता तो उसे विद्युत कंपनियां खरीद लेती है जोकि आपके विद्युत मीटर में माइनस हो जाता है। इसलिए यदि लागत से अधिक ऊर्जा उत्पन्न होती है तो आपको विद्युत कंपनियों को कोई शुल्क नहीं देना होता।
  • सोलर पैनल लगा देने से विद्युत कटौती की समस्या पूर्णतया समाप्त हो जाती है।
  • इसे एक बार लगा देने पर यह लंबे समय तक आपको सुविधा प्रदान करता है।
  • सोलर पैनल लगाने पर सरकार के द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जाती है जिससे आपका लागत मूल्य भी कम हो जाता है।
  • सोलर पैनल लगाने से पर्यावरण को भी लाभ पहुंचता है।
  • गर्मी के दिनों में छत पर लगे हुए सोलर का ऊर्जा के साथ-साथ आपकी छत को ठंडा रखने में भी मदद करते हैं।
  • सोलर पैनल का मेंटेनेंस बहुत ही कम होता है इसे करने के लिए कोई विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं होती।

सोलर पैनल लगाने के नुकसान

जहां सोलर पैनल लगाने के बहुत से फायदे हैं वही इसके कुछ नुकसान भी हैं जोकि निम्नलिखित हैं

  • बरसात या धूप न निकलने की स्थिति में इसकी उर्जा उत्पन्न करने की क्षमता कम हो जाती है।
  • इसे बार-बार एक जगह से दूसरी जगह पर स्थानांतरित करने से इसमें समस्या उत्पन्न हो जाती है।
  • बर्फीले क्षेत्रों में पैनल को बार-बार साफ करना पड़ता है।
  • यह सिर्फ दिन के समय ही ऊर्जा उत्पन्न कर सकता है रात्रि में ऊर्जा उत्पन्न नहीं करता।
  • अधिक तीव्र गति से हवाओं के चलने वाले क्षेत्रों में इसकी विशेष रेख देख की आवश्यकता होती है।

सोलर पैनल सब्सिडी योजना

भारत सरकार के द्वारा नागरिकों के हित में प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना की शुरुआत की गई है इसके अंतर्गत अन्य तरह की भी सौर ऊर्जा योजनाएं सरकार द्वारा संचालित की गई है जैसे कि कुसुम सोलर योजना जो कि सिंचाई से संबंधित है।

इन सभी योजनाओं को प्रोत्साहन देने के लिए और नागरिकों को इसका लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ने इस योजना पर सब्सिडी देने का प्रावधान लागू किया जिसमें 20% से लेकर 40% तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है।

सब्सिडी प्राप्त करने के लिए प्रत्येक राज्य के अलग-अलग नियम है आप अपने राज्य के नियमानुसार अपने सौर ऊर्जा की सब्सिडी की जांच कर सकते हैं।

इसके लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जहां पर लॉग इन करने के बाद आप अपने राज्य के और सरकार के नियमानुसार अपने सब्सिडी की जांच कर सकते हैं।

भारत में सबसे अच्छी सोलर पैनल कंपनी कौन सी है

आपके आसपास के क्षेत्र में आपको बहुत सी सोलर कंपनी है देखने को मिल जाएंगी जिनके गुणवत्ता के वादे भी बहुत बड़ा चढ़ा कर बताए जाते हैं। जोकि काफी सस्ते भी होते हैं परंतु उनका उपयोग करने पर साल 2 साल में हमारा पैसा व्यर्थ हो जाता क्योंकि ऐसा मेरे साथ हो चुका है इसलिए मैं आपको ऐसी कंपनी के बारे में बताऊंगा जिसका सोलर पैनल लगाने के बाद 25 से 30 साल तक आप चिंता मुक्त हो जाइए।

किस कंपनी का सोलर पैनल अच्छा होता है

वारी सोलर पैनल

लोकल कंपनियों के सोलर पैनल इस्तेमाल करने के बाद में मैंने वारी सोलर पैनल Halfcut 540 Watt 24 Volts कंपनी के सोलर पैनल को इंस्टॉल करवाया जिसमें मुझे इस कंपनी की तरफ से 27 साल की वारंटी भी दी गई।

इस सोलर पैनल का इस्तेमाल करते हुए लगभग 7 साल हो चुके परंतु अभी भी इनकी परफॉर्मेंस गुणवत्ता वैसी की वैसी ही है। और बहुत ही कम मेंटेनेंस की जरूरत पड़ती है इनका कस्टमर सपोर्ट बहुत ही बेहतरीन है इसके बारे में नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप और अधिक जान सकते हैं।

WAAREE Solar Panel

  • 27 साल की वारंटी
  • 10 दिन की रिप्लेसमेंट गारंटी
  • हाई थर्मल कोटेड
  • कस्टमर रेटिंग 5 स्टार

WAAREE Solar Panel के बारे में और अधिक जाने

WAAREE Solar Panel की ऑफिशियल स्टोर

यदि स्केट डायमेंशन की बात की जाए तो यह (L x W x T):- 2272 mm (L) x 1133 mm (W) x 35 mm (T) में आता है। वैसे इसके स्टोर पर ऑनलाइन विजिट करते हैं तो और भी कई अन्य तरह के बेहतरीन मॉडल आपको मिलेंगे।

सोलर पैनल की कीमत

सोलर पैनलसोलर पैनल प्राइस अनुमानित ( estimated )
100 वाट सोलर पैनल की कीमत4199 to 70505
250 वाट सोलर पैनल की कीमतmin- 10190
500 वाट सोलर पैनल की कीमतmin- 31999
1000 वाट सोलर पैनल की कीमतmin- 40500
10000 वाट सोलर पैनल की कीमतmin- 42599
solar panel price

Best solar panels के बारे में पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न FAQ

1- सोलर पैनल क्या होते हैं और कैसे काम करते हैं?

सोलर पैनल ऐसे उपकरण हैं जो फोटोवोल्टिक क्रिया करके सूर्य के प्रकाश को बिजली में परिवर्तित करते हैं। इनमें सिलिकॉन जैसे अर्धचालक पदार्थों के सौर सेल होते हैं, जो सूर्य के प्रकाश से फोटॉन का अवशोषण करते हैं। ये अवशोषित फोटोन इलेक्ट्रॉनों को क्रियाशील करते हैं, जिससे विद्युत का प्रवाह उत्पन्न होता है।

2- सोलर पैनल से पर्यावरण को क्या लाभ हैं?

सौर पैनल पर्यावरण को क‌ई लाभ प्रदान करते हैं। सबसे पहले, वे ग्रीनहाउस गैसों या प्रदूषकों को उत्सर्जित किए बिना स्वच्छ ऊर्जा को प्रदान करते हैं, जिसके कारण कार्बन फुटप्रिंट्स और वायु प्रदूषण में कमी आती है। सोलर सिस्टम जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम करके जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद करता है। इसके अलावा पैनल प्रचुर मात्रा में और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत-सूर्य का उपयोग करके प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करते हैं।

3- क्या सोलर पैनल बादलों के दिनों में या कम धुप की स्थिति में काम करते हैं?

सौर पैनल बादल वाले दिनों में या कम सूर्य प्रकाश की स्थिति में बिजली उत्पन्न कर सकते हैं, हालांकि तेज धूप वाले दिनों की तुलना में उनका उत्पादन कम हो सकता है। सौर पैनल प्रौद्योगिकी में प्रगति करने के कारण कम रोशनी में भी उनके प्रदर्शन में सुधार हुआ है जिससे वे सूर्य के प्रकाश को आकर्षित कर बिजली में परिवर्तित करने की क्षमता होती हैं।

4- एक अच्छे सोलर पैनल का जीवनकाल कितने समय का होता है?

सामान्य तौर पर सोलर कंपनी है 15 से 20 साल तक पैनल की वारंटी देती जोकि इतने समय तक बेहतर काम करता है परंतु अच्छी कंपनी का सोलर पैनल 30 से 35 साल तक अच्छे से काम करता है।

5- क्या सौर ऊर्जा से पूरे घर की विद्युत आपूर्ति की जा सकती है?

पूरे घर को बिजली प्रदान करने सोलर पैनल की छमता उसका आकार विद्युत की खपत भौगोलिक स्थिति जैसे कई कारण निर्भर करते हैं उचित आकार के अच्छे सोलर सिस्टम घरेलू उपकरणों AC इलेक्ट्रॉनिक वाहनो सहित घर की संपूर्ण विद्युत आपूर्ति कर सकता है।

6- क्या सौर ऊर्जा लगाने पर सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाती है?

सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सरकार ने विभिन्न प्रकार की योजनाओं को कार्यान्वित किया है जैसे कि कुसुम योजना, प्रधान मंत्री सोलर पैनल योजना आदि इन सभी योजनाओं के अंतर्गत सब्सिडी प्रदान की जाती है।

7- क्या हम स्वयं सोलर पैनल को लगा सकते हैं?

आप सोलर पैनल को स्वयं लगा सकते हैं परंतु एक विशेषज्ञ के द्वारा सोलर पैनल लगवाने से आपको कुछ फायदे भी होते हैं जैसे कि उर्जा उत्पन्न करने का सही-सही आकलन विद्युत ग्रीड कि सेटिंग कनेक्शन को सुनिश्चित करना सही प्रणाली में पैनल को स्थापित करना जैसी चीजें विशेषज्ञों द्वारा आसानी से की जा सकती है।

इसे भी पढ़ें

कृषि यंत्र सब्सिडी योजना

मिनी पावर टिलर सब्सिडी योजना

ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारियों से अपडेट करने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें

Scroll to Top