best vacuum cleaner for car

कार के लिए सबसे अच्छा वैक्यूम क्लीनर | best vacuum cleaner for car

हमने आपके लिए 3 बेहतरीन ( कार के लिए 3 सबसे अच्छे वैक्यूम क्लीनर best vacuum cleaner for car ) का चुनाव किया जिसका उपयोग आप अपनी कार के लिए ही नहीं बल्कि अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।

कार के लिए अच्छे वैक्यूम क्लीनर का चुनाव कैसे करें (How to choose the best vacuum cleaner for car)

Car vacuum cleaner

अपनी कार के लिए यदि हमें एक अच्छे वैक्यूम क्लीनर का चुनाव करना हो तो हमें कुछ बातों का अवश्य ही ध्यान रखना चाहिए हम अपनी कार के लिए एक बेहतरीन से बेहतरीन वैक्यूम क्लीनर का चुनाव कर सकें जिसके लिए हमें कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना अति आवश्यक होता है आइए जानते हैं कि हमें किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए

वैक्यूम क्लीनर का आकार (size of vacuum cleaner)

सबसे पहले हमें इसके आकार के बारे में सुनिश्चित करना चाहिए क्योंकि अगर किसी बड़ी साइज करते हो करते हैं तो हमने उसके रखरखाव में काफी दिक्कत होगी इसलिए हमेशा अपनी कार के लिए एक स्मॉल साइज वेक्यूम क्लीनर का ही चुनाव करें जिसे आप आसानी से अपनी गाड़ी में रख सकते हैं और कहीं भी लाने ले जाने के लिए आपको कोई दिक्कत ना हो।

फिटिंग एंड डिस्मेंटलिंग ( Fitting and Dismantling )

हमें अपनी कार के लिए हमेशा ऐसे वैक्यूम क्लीनर का चुनाव करना चाहिए जो कि फोल्डेबल हो ताकि जरूरत पड़ने पर हम उसके सभी पार्ट को खोल कर आसानी से अपनी गाड़ी की डिग्गी में रख सकते हैं। यदि हम बिना फोल्डेबल वाले क्लीनर का चुनाव करते हैं तो उसे रखने के लिए हमें अतिरिक्त जगह की आवश्यकता होगी इसलिए बेहतर होगा कि आप फोल्डेबल का ही चुनाव करें।

कार के लिए कौन सा वेक्यूम क्लीनर बेस्ट है वेट एंड ड्राई ( Which Vacuum Cleaner is Best for Car Wet & Dry )

हमेशा हमें अपनी कार के लिए ऐसे वैक्यूम क्लीनर का चुनाव करना चाहिए जोकि सुखी और गीली सतह को भी आसानी से साफ कर सकें वैसे तो लगभग सभी वैक्यूम क्लीनर सूखे में प्रयोग करने के लिए आते हैं परंतु कुछ ऐसे आते हैं जोकि गीली और सुखी सतह दोनों पर काम करने के लिए बेस्ट होते हैं तो बेहतर होगा कि आप वेट एंड ड्राई वाले वैक्यूम का ही चुनाव करें।

यदि आप वैक्यूम क्लीनर के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो हमारी पोस्ट को पढ़ें बेस्ट वेक्यूम क्लीनर

01हेपा फिल्टर (hepa filter)
02हाई सेक्शन पावर (high suction power)
03चार्जिंग सिस्टम (charging system)
04वेट एंड ड्राई सिस्टम (wet and dry system)
अपनी कार के लिए वैक्यूम क्लीनर का चुनाव करते समय इन चार बातों का अवश्य ध्यान रखें।

चार्जेबल वैक्यूम क्लीनर (chargeable vacuum cleaner)

हमेशा अपनी कार के लिए या फिर किसी ऐसी जगह के लिए जहां पर विद्युत की सुविधा ना हो ऐसी जगहों के लिए चार्जेबल वैक्यूम क्लीनर सबसे उपयुक्त होते हैं अतः अपनी गाड़ी के लिए चुनाव करने से पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आपका क्लीनर चार्जेबल है या डायरेक्ट बिजली से चलने वाला है यदि आपको दोनों सुविधा एक साथ मिल जाए तो कैसा रहेगा

हमने यहां पर कुछ ऐसे क्लीनर का चुनाव किया है जिन्हें आप डायरेक्ट बिजली से भी चला सकते हैं और चार्ज करने के बाद उसे अन्य जगहों पर इस्तेमाल भी कर सकते। जो आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प होगा।

सेक्शन पावर (section power)

सतह से कचरे को खींचने की क्षमता को सेक्शन पावर कहा जाता है जिस वैक्यूम क्लीनर में जितनी अधिक सेक्शन पावर होती है वह सफाई करने में उतना ही अधिक सक्षम होता है इसलिए अधिक सेक्शन पावर वाले वैक्यूम क्लीनर ज्यादा अच्छे माने जाते हैं।

हेपा फिल्टर (Hepa filter)

हेपा फिल्टर वैक्यूम क्लीनर के दूसरे सिरे पर लगा होता है इसका काम यह होता है कि ये सतह से कचरे को उठाने के साथ-साथ आसपास की मौजूद हवा को भी खींच लेता है उसके साथ बहुत से धूल कण उसके अंदर आ जाते हैं परंतु हेपा फिल्टर लगे होने की वजह से यह उन धूल कणों को फिल्टर के माध्यम से रोक लेता है और स्वच्छ हवा को बाहर कर देता है जिससे बदबूदार दुर्गंध की संभावना बहुत कम हो जाती है।

यदि आप अपनी कार के लिए हेपा फिल्टर वाले वेक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करते हैं तो यह कार के अंदर की बदबू को खींचकर आप को स्वच्छ हवा प्रदान करता है जो कि हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होता है।

कार के लिए 3 बेस्ट वेक्यूम क्लीनर ( best 3 vacuum cleaner for car)

मैं यहां पर आपको 5 बेस्ट कार वैक्यूम क्लीनर के बारे में बताने जा रहा हूं जिसमें आपको हेपा फिल्टर सेक्शन पावर और मल्टीपरपज फंक्शन देखने को मिलेंगे जो कि आपके लिए बेस्ट वेक्यूम क्लीनर (best vacuum cleaner for car) सिद्ध हो सकता है।

No 01 – TUSA Vacuum Cleaner

यह वैक्यूम क्लीनर मेरी पहली पसंद है किसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसे आप कहीं पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसे इस्तेमाल करने के लिए हमेशा बिजली की आवश्यकता नहीं होती इसे एक बार चार्ज करने के बाद आप कहीं पर भी ले जा कर इस्तेमाल कर सकते हैं इसे वायरलेस वैक्यूम क्लीनर ( wireless vacuum cleaner ) भी कहा जाता है।

इसके अंदर वह सारी सुविधाएं आपको मिलती हैं जो कि एक अच्छे कार वैक्यूम क्लीनर के अंदर होना चाहिए जैसे कि हेपा फिल्टर, हाई सेक्शन पावर, वायरलेस सिस्टम, बैटरी को लगाने और निकालने की सुविधा यह सारे मल्टीपल फंक्शन इसको और भी महत्वपूर्ण बना देते हैं।

Tusa

TUSA Wireless Handheld Vacuum Cleaner

  • it is wireless.
  • Can be used in wet and dry places.
  • Comes with washable HEPA filter.
  • It can be operated with both electricity and battery.

Tusa Vacuum Cleaner को अमेजॉन पर 5 में से 4.4 की रेटिंग प्राप्त यह छोटे-मोटे कामों के लिए सबसे बेहतरीन वैक्यूम क्लीनरो में एक है। और सबसे अच्छी बात यह है कि इसे कोई भी ऑपरेट कर सकता है क्या बहुत ही लाइट वेट और ऑपरेटिंग करने में बहुत इजी है।

इसे आप अमेजॉन से ऑनलाइन परचेज कर सकते हैं जहां पर आपको 1 साल की वारंटी के साथ दिया जाता है इसका कस्टमर सपोर्ट भी बहुत अच्छा है आप इनके टोल फ्री नंबर पर फोन करके भी बहुत सी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

Pros

  • यह लाइट वेट है।
  • इसे चार्ज करके इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इसे डायरेक्ट बिजली से भी चलाया जा सकता है।
  • यह आकार में बहुत छोटा और फोल्डेबल हैं।
  • इसकी सेक्शन पावर 6000pa है।

Cons

  • यह बड़ी जगहों के लिए उपयुक्त नहीं है।
  • यह सुखी और गीली सतह को तो साफ कर सकता है परंतु वाटर प्रूफ नहीं है।
  • बड़े वैक्यूम क्लीनर की अपेक्षा इसका वायरलेस रनिंग टाइम थोड़ा कम है।

No 02 – Generic vacuum cleaner

यह एक मल्टीपरपज वेक्यूम क्लीनर है इससे सिर्फ आप अपनी कार की सफाई ही नहीं कर सकते बल्कि यह एक एयर कंप्रेसर का भी काम करता है जैसे आप लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे है। और आपको अचानक आपकी कार के टायरों में हवा की कमी महसूस होती है या फिर कोई टायर पंचर हो जाता है। या फिर घर पर ही आपकी बाइक स्कूटर आदि में हवा भरने की आवश्यकता पड़ जाती है तो आपको गैरेज जाने की जरूरत नहीं है। यह काम आप घर पर या किसी भी स्थान पर कर सकते हैं और अपने समय को भी बचा सकते हैं।

इस वैक्यूम क्लीनर में भी बहुत से ऐसे महत्वपूर्ण फंक्शन है जैसे कि हाई सेक्शन पावर, हेपा फिल्टर, एलईडी लाइट, एयर कंप्रेसर, वेट एंड ड्राई क्लीनर आदि इसके अंदर आपको एयर गेज भी मिलता है जिससे आप टायरों में हवा का दबाव चेक कर सकते हैं। जो कि कार के लिए सबसे अच्छा वैक्यूम क्लीनर है।

Generic

Unplug 2 in 1 Portable Vacuum Cleaner

  • it’s 4 in 1
  • It is suitable for cleaning dry and wet surfaces.
  • It can also be operated with electricity and battery.
  • This is the best wet and dry vacuum cleaner for car.

इसे भी अमेजॉन पर 5 स्टार में से 4.7 की रेटिंग प्राप्त है इसका भी कस्टमर सपोर्ट काफी अच्छा है। साथ ही इसे खरीदने पर आपको 10 दिन की रिप्लेसमेंट और 1 साल की वारंटी मिलती है। ये छोटा और लाइटवेट होने की वजह से इसे आसानी से कही भी लेजाया जा सकता है।

Pros

  • इससे सुखी और गीली सतह को साफ किया जा सकता है।
  • इसमें वैक्यूम क्लीनर के साथ-साथ एयर कंप्रेसर की भी सुविधा दी गई है।
  • इसे बिजली और बैटरी दोनों से डायरेक्ट चलाया जा सकता है।
  • यह कार के टायरों के अलावा बाइक साइकल आदि में हवा भरने के लिए उपयुक्त है।
  • इसमें 4 in 1 सुविधा गई है। वेक्यूम क्लीनर ,एयर मीटर, एलईडी लाइट और एयर कंप्रेसर।

Cons

  • यह वाटर प्रूफ नहीं है।
  • यह वायरलेस नहीं है।
  • इस में बैटरी नहीं लगती है।
  • इसे चार्ज नहीं किया जा सकता है।

No 03 – LACOSSI best vacuum cleaner for car

इस वैक्यूम क्लीनर को आपको 12 वल्ट बैटरी की क्षमता के साथ चलाने की सुविधा मिलती है यह वैक्यूम क्लीनर पूरी तरह से वेट एंड ड्राई है इसकी सेक्शन पावर 4300 pa की सुविधा के साथ तैयार किया गया इसके अंदर आपको हेपा फिल्टर की सुविधा भी मिलती है और इसे आप डायरेक्ट बिजली से भी ऑपरेट कर सकते हैं

इस वैक्यूम क्लीनर के अंदर विभिन्न प्रकार की नोजल है आपको भी जाती है जिसकी वजह से आप मुश्किल जगहों पर भी आसानी से साफ सफाई कर सकते हैं जैसे कि सीट के नीचे कोने आदि जगहों पर।

LACOSSI

Lacossi Aysis

  • strong section power
  • Multiple function
  • Easy to wash
  • Hepa filter

Lacossi Aysis को अमेजॉन पर फाइव स्टार में से 4.3 की रेटिंग प्राप्त है इसे आप अमेजॉन से ऑनलाइन परचेज कर सकते हैं इसके साथ ही इसमें 10 दिन के अंदर पसंद ना आने पर रिटर्न करने की भी सुविधा दी जाती है।

Pros

  • इसे 12v की बैटरी के साथ चलाया जा सकता है।
  • यह छोटी जगहों की साफ सफाई के लिए उपयुक्त है।
  • यह पोर्टेबल है और रखरखाव में काफी आसान है।
  • इससे कार, बाइक आदि की सफाई आसानी से की जा सकती है।

Cons

  • इसे चार्ज नहीं किया जा सकता।
  • यह अत्याधिक सफाई करने में उपयुक्त नहीं है।
  • यह बड़े आकार में नहीं आता है।
  • बड़े वाहनों या बड़ी सतह पर सफाई करने के लिए उपयुक्त नहीं है।

इसे भी पढ़ें

Best Wet And Dry Vacuum Cleaner For Home,Car,in The Office

Best gas stove,Gas stove Cook top in india

चक्रवर्ती अशोक सम्राट भाग 1

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करें

हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करें

FAQ

कार के लिए सबसे अच्छा वैक्यूम क्लीनर कौन सा है?

कार के लिए सबसे अच्छा वैक्यूम क्लीनर के बारे में जानने लिए हमारी इस पोस्ट को पढ़े सबसे अच्छा वैक्यूम क्लीनर

क्या वायरलेस वैक्यूम क्लीनर होता है?

हां।

सबसे अच्छा वैक्यूम क्लीनर कौन सा है।

सबसे अच्छा वैक्यूम क्लीनर के बारे जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़े। वैक्यूम क्लीनर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Ram Navami 2024: रामनवमी कब है,जानें पूजा शुभ मुहूर्त कब से कब तक पशु पालन करने वालों के लिए सरकार की विशेष योजना 10 लाख तक का अनुदान मिलेगी 78000 रु की सब्सिडी फ्री सोलर पैनल योजना में ऐसे करे अप्लाई होली के ये 7 पकवान आज भी हैं सर्वश्रेष्ठ मेहमान भी कहते हैं वाह 95% लोगों को नहीं पता क्यों दो बार ही बोला जाता है राम-राम
Ram Navami 2024: रामनवमी कब है,जानें पूजा शुभ मुहूर्त कब से कब तक पशु पालन करने वालों के लिए सरकार की विशेष योजना 10 लाख तक का अनुदान मिलेगी 78000 रु की सब्सिडी फ्री सोलर पैनल योजना में ऐसे करे अप्लाई होली के ये 7 पकवान आज भी हैं सर्वश्रेष्ठ मेहमान भी कहते हैं वाह 95% लोगों को नहीं पता क्यों दो बार ही बोला जाता है राम-राम