Provident Fund,PF किसे कहते हैं,pf क्या होता हैं
Provident Fund (PF) भारत सरकार के द्वारा संचालित सरकारी और अर्ध सरकारी संस्थानो के कर्मचारियों के लिए एक बचत योजना है जो कि उन्हें रिटायरमेंट होने या फिर नौकरी के संस्थानों में बदलाव करने पर प्राप्त होता है।
यहां पर ध्यान देने योग्य बात यह है की पीएफ उन्ही संस्थानों में लागू होता है जहां पर कर्मचारियों की संख्या 20 या उससे अधिक होती है। 20 से अधिक कर्मचारियों के लिए भविष्य निधि (PF) योजना में पंजीकरण अनिवार्य हो जाता है कि वह भविष्य निधि योजना के अंतर्गत पंजीकरण कराएं।
परंतु संस्था में यदि 20 से कम कर्मचारी है तो प्रत्येक कर्मचारी स्वेच्छा से इसके लिए आवेदन कर सकता है।
सरकार के नए नियम के अनुसार आप नौकरी करने के दौरान भी pf से कुछ सहायता राशि निकाल सकते हैं। और यह सुविधा ऑनलाइन भी उपलब्ध है।
PF के द्वारा कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के लाभ प्रदान किए जाते हैं जैसे की पेंशन योजना बीमा योजना आदि कई तरह के लाभ प्राप्त होते हैं।
सबसे अच्छी बात यहां पर यह है कि यदि आप pf के टर्म्स एंड कंडीशन को फॉलो करते हैं तो आपको टैक्स में छूट भी प्राप्त होती है या फिर पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है।
pf पीएफ में कितना पैसा कटता है
यदि आपकी सैलरी से भी पीएफ का पैसा कट होता है तो आपको यह जानना आवश्यक है की सैलरी का कितने प्रतिशत पीएफ के लिए काटा जाता है और कंपनी के द्वारा आपके पीएफ खाते में कितने प्रतिशत धनराशि जमा की जाती है पीएफ का लाभ लेने वाले कर्मचारी के मूल वेतन का 12% पीएफ खाते में जमा होता है।
pf से पैसा कब निकाल सकते है
provident fund (pf)से पैसा निकालने के लिए सरकार ने कुछ विशेष नियम बनाए हैं इसके बारे में पीएफ धारक को जानकारी अवश्य होना चाहिए पीएफ निकालने के अलग-अलग नियम कुछ इस प्रकार हैं। यदि आप अपनी सर्विस से रिटायर होने वाले हैं या फिर रिटायर हो चुके हैं तो 60 दिनों के बाद आप अपना पीएफ 90% तक निकल सकते हैं जल्द ही रिटायर होने वाले हैं तो उस स्थिति में भी आप निकासी कर सकते हैं।
किसी आवश्यक कार्य या आपातकालीन स्थिति या फिर अपने घर के रिनोवेशन आदि जैसे कामों के लिए भी आप जीएफ का इस्तेमाल कर सकते हैं।
pf में कर्मचारी और कम्पनी के द्वारा कितनी धनराशि जमा की जाती है
पीएफ के अंतर्गत कर्मचारी के वेतन का 12% और संस्था के द्वारा 3.67% पीएफ खाते में और शेष 8.33% पेंशन योजना के अंतर्गत जमा किया जाता है। परंतु यदि कर्मचारी चाहे तो इस राशि को बढ़ा भी सकता है। परंतु यह आवश्यक नहीं है की जितनी अधिक धनराशि कर्मचारी पीएफ योजना में निवेश करता है उतना ही संस्था द्वारा भी निवेश किया जाए।
महिलाओं के लिए pf योजना में विशेष लाभ
पीएफ योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने महिलाओं को इस योजना में विशेष लाभ प्रदान किया है जिसमें सरकार ने महिलाओं के टेक होम वेतन में बढ़ोतरी करने के लिए pf के योगदान को कम करके 8% कर दिया है। जनसत्ता न्यूज़ के अनुसार आप जान सकते हैं पीएफ कितने प्रकार का होता है
PF के फायदे
- पीएफ उन कर्मचारी के लिए बहुत ही अच्छी बचत योजना है जिनको निवेश के बारे में बहुत कम जानकारी रहती है।
- पीएफ में कर्मचारी के निवेश के साथ-साथ कर्मचारी के खाते में संस्थाओं द्वारा भी योगदान किया जाता है जिससे उनकी बचत धनराशि बढ़ जाती है।
- पीएफ खाता धारकों को सरकार के द्वारा उनकी धनराशि पर अधिक ब्याज प्राप्त होता है।
- भविष्य निधि योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा टैक्स में छूट प्रदान की गई।
- यदि कोई व्यक्ति लगातार 60 दिनों तक बेरोजगार रहता है तो वहां अपने खाते में जमा पीएफ धनराशि का 90% निकल सकता है।
- आप यदि रिटायरमेंट के करीब हैं तो उस स्थिति में भी आप अपनी जमा धन राशि का 90% निकाल सकते हैं।
- 58 वर्ष की आयु में आप अपने पीएफ खाते से संपूर्ण राशि को निकाल सकते हैं।
- पीएफ योजना के अंतर्गत खाता खोलते ही कर्मचारियों को 7 लाख का फ्री दुर्घटना जीवन बीमा प्रदान किया जाता है जो कि पहले 6 लाख रुपए था। जो मृत्यु के बाद घर वालों को प्राप्त होती है।
- 2016 के बाद सरकार के नियम अनुसार 3 साल से बंद पड़े पीएफ खातों पर भी ब्याज दिया जायेगा।
- कुछ आवश्यक जरूरत कार्य के लिए या आपातकालीन स्थिति में इस खाते से कुछ निकासी कर सकते है।
FAQ
पीएफ pf का full form क्या होता है ?
पीएफ का फुल फॉर्म Provident Fund होता हैं
epfo का full form क्या होता है ?
epfo का full form Employee Provident Fund Organization होता है
वेतन से पीएफ का कितने प्रतिशत कटौती होती है ?
मूल वेतन से 12% की कटौती की जाती है जो की पीएफ खाते में जमा होती है कंपनी के द्वारा भी 12% की धनराशि पीएफ खाते में जमा की जाती है।
पीएफ खाते से पेंशन योजना में कितना पैसा जमा होता है?
कंपनी द्वारा जमा किए गए 12 प्रतिशत में से 8.33% पेंशन योजना में जमा हो जाता है।
पीएफ अकाउंट पर कितने रुपए का बीमा होता है?
वर्तमान समय में पीएफ अकाउंट पर 7 लाख रुपए का फ्री जीवन बीमा है जो कि पहले ₹600000 था।